आजकल एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट करना काफ़ी
आम बात हैं, मगर घर के पुरे सामान को पैक करना और उन्हें बिना नुक्सान मूव
करना हर किसी के बस की बात नहीं। ये कुशल मूवर्स एवं पैकर्स के देखरेख के
अंतर्गत हो सकती है इसलिए जब कभी आपको अपना घर स्थानांतरण करना हो तो
अनुभवी मूवर्स की सहायता जरूर लें। या अगर आपने खुद से घर शिफ्ट करने का
फैसला लिया हैं तो फिर निचे दिए गए पैकिंग टिप्स की मदद अवस्य लें। ये सारी
पैकिंग टिप्स आपके घर स्थानांतरण की प्रकिया को और भी आसान बना देगा।
1.
सबसे पहले आप छोटे और बड़े गत्ते के डिब्बे व्यवस्थित करलें। ये गत्ते के
डिब्बे आप किसी भी लोकल स्टोर में आसानी से मिल जाएगी। बड़े डिब्बों का
इस्तेमाल छोटे सामानो को पैक करने के लिए इस्तेमाल करें और छोटे डिब्बों
में बड़े सामान। इसके अलावा गिलास आइटम्स को सुरक्षित रखने के लिए आपको बबल
रैप एवं सेलोफेन पेपर भी तैयार करलें।
2.
आपको उन सभी चीज़ो से छुटकारा पाना है जो आपके लिए उपयोगी नहीं हैं जैसे की
आपके पुराने कपडे, इत्यादि। इस तरीके से आप अपने सामान का भार कम कर
पाएंगे और आसानी से घर मूव कर पाएंगे।
3. कोशिश करें की एक समय पर एक ही कमरा पैक करें ताकि आपको सब याद रहें की किस डिब्बे में आपने किस रूम का सामान पैक किया हैं ।
4. सामान को पैक करने से पहले उन्हें अच्छे से साफ़ करलें, इस तरीके से आप नए घर में साफ़ सफाई के काम से बच सकेंगे।
5.
अगर आप बबल रैप में पैसे सेव करना चाहते हैं और अपने सामान को सुरक्षित भी
रखना चाहते है तो कमबल या चादर का इस्तेमाल करके अपने गिलास आइटम्स को
सुरक्षित पैक कर सकते है ।
6. जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी पैकिंग की प्रक्रिया शुरू करदें।
7. कोशिश
करें की हर डिब्बे का भार १५ से २० किलो के बिच ही रखें जिससे कि डिब्बे
उठाना आपके लिए काफी आसान हो जायेगा और सामान भार की वजह से डिब्बों में से
बाहर भी नहीं गिरेगा।
8.
पैक करने के बाद डिब्बों पर लेबल लगाना न भूले, ये आपको आपके सामानो को
पहचानने में मदद करेगा और अनपैकिंग का काम बहुत ही आसान बना देगा।
यदि आपको लगता है की आप ये सारे काम खुद नहीं कर सकते है तो आप किसी कुशल पैकर्स एवं मूवर्स की सहायता ले सकते हैं। और इसके लिए आप ऑनलाइन पोर्टल्स पर भरोसा कर सकते है जहाँ आपको निःशुल्क मूविंग कोटेशंस की सुविधा मिलती है ।
Comments
Post a Comment